सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के पास प्रिंटेल गांव में टॉय ट्रेन की चपेट में आने से सोमवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान बबलू कुमार साहा (50 ) के रूप में हुई ह। वह प्रधाननगर के बाघजातिन कॉलोनी का निवासी बताया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह एक निजी कंपनी (जियो मार्ट) का कर्मचारी था। गौरतलब है कि दो दिन पहले उसे और उसके साथ अन्य 15 को कंपनी से निकाल दिया गया। उसके सहयोगियों का दावा है कि मानसिक तनाव के कारण उसने आत्महत्या की है ।
Post Views: 1