Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

टोटो चालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, पुलिस भी कर रही है जमकर तारीफ

- Sponsored -

- Sponsored -


जलपाईगुड़ी। चारोँ तरफ भले ही बेईमानी और भ्रटाचार का बोल बाला है, लेकिन मौजूदा आर्थिक युग के दौर में भी ईमानदारी जिंदा है, इस मिसाल को आज भी लोग पेश कर रहे हैं। ऐसी ही एक मिशाल जलपाईगुड़ी में एक टोटो चालक ने दिखाई है। उसकी ईमानदारी देख पुलिस अधिकारीयों ने भी ख़ुशी जताई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जलपाईगुड़ी में एक टोटो चालक को एक यात्री का बटुआ और थैला मिला। बटुए में काफी रूपये और जरूरी कागजात थे। संभवत किसी ने उसको टोटो में छोड़ दिया दिया था बटुए के मालिक का पता नहीं चलने पर टोटो चालक ने जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने में इसकी सुचना दी। बटुए में पैसे व थैली में दस्तावेज देखने के बाद कोतवाली थाने की पुलिस ने बैग के मालिक का पता लगाना शुरू कर दिया| जांच के दौरान मनी बैग का मालिक आखिरकार मिल ही गया। मालिक की पहचान कौशिक दुबे के रूप में हुई है। वह जलपाईगुड़ी का रहने वाला हैं। पुलिस ने और मनी बैग और थैला लौटा दिया है। बटुए सहित आपातकालीन दस्तावेजों की वापसी पर कौशिक दुबे ने टोटो चालक और पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।
इधर पुलिस अधिकारी नारायण चंद्र भौमिक ने कहा कि टोटो ड्राइवर की ईमानदारी पर उन्हें गर्व है। देखने और सूनने में अच्छा लग रहा है कि आज के युग में भी ऐसे लोग जिन्दा है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.