मालदा। मालदा के माधबनगर क्षेत्र के निवासी एक टोटो चालक ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना शनिवार सुबह घटित हुई, प्राप्त सूत्रों के अनुसार मानसिक तनाव के चलते संभवत उसने आत्महत्या की है। हालांकि, परिवार में इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि आत्महत्या किस वजह से उसने की है।
इस घटना की सूचना मिलते ही इंग्लिशबाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस और पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान 42 वर्षीय अशोक दास के रूप में हुई है। उसका घर मालदा शहर के माधबनगर इलाके में है। परिवार में पत्नी और एक बच्चा है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार,शनिवार की सुबह जब घर में कोई नहीं था तो उसने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन जब घर लौटे तब उसे फांसी पर लटका देख कर अचंभित रह गए। स्थानीय लोगों ने इंग्लिश बाजार थाने को सूचना दी तो पुलिस ने आकर शव को बरामद कर लिया। टोटो चालक की मौत से परिवार में दुःख का माहौल छाया हुआ हैं||