धुपगुड़ी। चार राहगीरों को बचाने की कोशिश में बांस से लदा ट्रक बस टर्मिनस से सटे 48 एशियन हाईवे की रेलिंग पर चढ़ गया। बीते देर रात इस तरह की घटना के बाद जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुड़ी नगरपालिका टर्मिनस से सटे इलाके में दहशत फैल गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
ज्ञात हुआ है कि ऐसी घटना धूपगुड़ी में उस समय हुई जब बांस लदा वाहन असम से मध्य प्रदेश की ओर जा रहा था। अचानक से चार राहगीर सामने आ गए, उन्होंने बचाने के चगककार में ट्रक रेलिंग पर चढ़ गया। धुपगुड़ी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed.