अलीपुरद्वार। असम-बंगाल सीमा के पास बरबिशा कमर्शियल चेकपोस्ट पर बुधवार रात मुर्गे से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में कार के अंदर चालक फंस गया। घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों ने उसे बचाने की काफी कोशिश की और साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी। बाद में स्थानीय लोगों ने उसे ट्रक से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार मुर्गियों से लदे ट्रक को एक अन्य ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में वाहन का अगला हिस्सा मुड़ गया और चालक केबिन में फंस गया। स्थानीय लोगों ने उसे अंदर से निकाल कर और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।
Post Views: 0