अलीपुरद्वार। ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। यह घटना सोमवार को कालचीनी प्रखंड के हैमिल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर घटित हुई। मृतक की पहचान 32 वर्षीय परवीन गुरुंग के रूप में हुई है। वह हैमिल्टनगंज के नेताजीपल्ली के रहने वाला था।
आरपीएफ सूत्रों के अनुसार सोमवार को अलीपुरद्वार जंक्शन जा रही कंचनकन्या एक्सप्रेस ट्रेन में कटने से युवक की मौत हो गई। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। कालचीनी थाने की पुलिस और हासीमारा आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे। मृतक युवक के परिवार के अनुसार, ”वह 10 साल से अधिक समय से मानसिक रूप से असंतुलित था और उसका इलाज चल रहा था। ” पूरे मामले की जांच आरपीएफ कर रही है।
Post Views: 0