Home » कुछ हटकर » ट्रैफिक नियमों का बखूबी पालन करता है ये कुत्ता, इसे देख दंग रह जाते हैं लोग

ट्रैफिक नियमों का बखूबी पालन करता है ये कुत्ता, इसे देख दंग रह जाते हैं लोग

रोहित भट्ट/अल्मोड़ा.जहां एक ओर लोग ट्रैफिक नियमों का पालन सहीं ठीक ढंग से नहीं करते नजर आते हैं। वहीं उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक ऐसा पालतू कुत्ता भी है। जो ट्रैफिक नियमों का पालन बखूबी करता हुआ नजर आता है।. . .

रोहित भट्ट/अल्मोड़ा.जहां एक ओर लोग ट्रैफिक नियमों का पालन सहीं ठीक ढंग से नहीं करते नजर आते हैं। वहीं उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक ऐसा पालतू कुत्ता भी है। जो ट्रैफिक नियमों का पालन बखूबी करता हुआ नजर आता है। अल्मोड़ा के जोशी खोला में रहने वाले तुषार खत्री ने एक कुत्ता पाला हुआ है, जो घर से निकलने से पहले हेलमेट पहनकर स्कूटी की सैर पर निकलता है।
तुषार ने बताया जिस कुत्ते को वह पाल रहे हैं वह एक स्ट्रीट डॉग है. जिसे वह 3 साल पहले लेकर आए थे, उसका नाम बरखा रखा है। उन्होंने बताया कि जब भी वह बाजार जाते हैं, बरखा उनके साथ जाने के लिए तैयार हो जाती थी.यह वाकया तब हुआ जब वह अल्मोड़ा की सड़क से निकल रहे थे और पुलिस चेकिंग कर रही थी। तुषार ने हेलमेट पहना हुआ था और वाहन के तमाम कागज पूरे थे। उसी दौरान पुलिसकर्मी ने उनसे मजाक में कहा कि अब इस कुत्ते को भी हेलमेट पहना लो नहीं, तो चालान कट जाएगा।
पुलिसकर्मी की बात सुनने के बाद तुषार को लगा कि क्यों ना बरखा को भी हेलमेट पहनाया जाए, जिसके बाद उन्होंने अपने कुत्ते के लिए हेलमेट बनाया और जब भी वह घर से निकलते हैं। बरखा उनके साथ जाती ह । सबसे पहले बरखा हेलमेट पहनती है और हेलमेट पहनकर तुषार के साथ राइड पर निकल जाती है। कई लोग उनके साथ फोटो भी खिंचवाते हैं। तुषार का मानना है कि हेलमेट और ट्रैफिक नियमों का पालन सभी को करना चाहिए क्योंकि यह हमारी सुरक्षा को बढ़ाता है।

Web Stories
 
विंटर ब्लूज से राहत पाने के लिए करें ये योगासन डायबिटीज के मरीजों को क्या नहीं खाना चाहिए? ऑनलाइन जूते खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान सर्दियों में डैंड्रफ से हैं परेशान? आजमाएं ये नेचुरल नुस्खे भूमिका चावला समेत इंडस्ट्री में नहीं चला इन स्टार्स का जादू