Home » देश » डंपर की टक्कर से कार सवार चार लोगों की मौत, गुजरात के भावनगर शहर में हुई दुर्घटना

डंपर की टक्कर से कार सवार चार लोगों की मौत, गुजरात के भावनगर शहर में हुई दुर्घटना

भावनगर। गुजरात के भावनगर शहर में बुधवार तड़के एक डंपर की टक्कर से कार सवार चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का. . .

भावनगर। गुजरात के भावनगर शहर में बुधवार तड़के एक डंपर की टक्कर से कार सवार चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर गया, जिससे आगे की सीटों पर बैठे दो लोग फंस गए. उन्होंने कहा कि पीड़ितों को कार से बाहर निकालने में बचाव दल को समय लगा।
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शहर के नवा बंदर रोड पर उस समय हुई जब विपरीत दिशा से आ रहे कार और डंपर की टक्कर हो गई। उन्होंने कहा कि कार नवा बंदर बंदरगाह की ओर जा रही थी. पुलिस ने बताया कि कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों की पहचान धर्मेश चौहान (28), हरेश राठौड़ (30), धर्मेश परमार (22) और राहुल राठौड़ (25) के रूप में हुई है।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन