जलपाईगुड़ी। डंपर की चपेट में आने से एक राहगीर की मौत हो गई। अन्नप्राशन के कार्यक्रम से अपने बाइक से घर लौटते समय संजय राय नामक व्यक्ति की डंपर से धक्के से मौत हो गयी। घटना राजगंज के अंबारी चेउलीबाड़ी इलाके की है।
ज्ञात हुआ है कि मृतक का नाम संजय राय (34) है। वह कुंदरदिघी इलाके का निवासी था व पेशे से राजमिस्त्री था। रविवार की रात अन्नप्राशन समारोह से घर लौटते समय एक डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही व्यक्ति की मौत हो गई। उसकी मौत से पूरे इलाके में मताम छाया हुआ है।
स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि डंपर की चपेट में आने से इलाके में पहले भी एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। गजलडोबा-फूलबाड़ी नहर मार्ग पर करोतोआ पुल कई महीनों से बंद होने के कारण उस सड़क से भारी वाहन गुजर रहे हैं। नतीजतन, दुर्घटनाएं होती रहती है।
Post Views: 0