Home » पश्चिम बंगाल » डब्ल्यूबीएसईडीसीएल अधिकारी ने की अस्थायी कर्मचारी की पिटाई, सिर फोड़ा, मचा बवाल

डब्ल्यूबीएसईडीसीएल अधिकारी ने की अस्थायी कर्मचारी की पिटाई, सिर फोड़ा, मचा बवाल

उत्तर दिनाजपुर। विभाग के अधिकारी पर डब्ल्यूबीएसईडीसीएल के अस्थायी कर्मचारी की पिटाई कर दी । साथ ही सिर फोड़ने का आरोप लगा है। बुधवार सुबह बिजली विभाग के प्रशासनिक भवन के अस्थायी कर्मचारी अनिमेष दत्ता के साथ विभाग के डिवीजनल. . .

उत्तर दिनाजपुर। विभाग के अधिकारी पर डब्ल्यूबीएसईडीसीएल के अस्थायी कर्मचारी की पिटाई कर दी । साथ ही सिर फोड़ने का आरोप लगा है।
बुधवार सुबह बिजली विभाग के प्रशासनिक भवन के अस्थायी कर्मचारी अनिमेष दत्ता के साथ विभाग के डिवीजनल एच आर बंधु बिस्वास द्वारा मारपीट करने का आरोप लगा है। अन्य कर्मचारियों ने कहा कि बिस्वास और अनिमेष दत्त के बीच कई दिनों से कार्यालय में हाजिरी को लेकर अनबन चल रही थी। बन्धु बिस्वास आज अचानक इस बात से काफी नाराज हो गए और अनिमेष दत्त से मारपीट की व उसका सिर फोड़ दिया।
अनिमेष को लहूलुहान हालत में रेस्क्यू कर रायगंज मेडिकल ले जाया गया, जिसके बाद अनिमेष ने रायगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने गए। वहीं बंधु बिस्वास मीडिया के सामने कुछ भी साफ-साफ नहीं कहना चाहता था। लेकिन उसने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है।

Web Stories
 
विवाह पंचमी पर इस स्त्रोत का पाठ करने से संवर जाएगा जीवन दूध के साथ घी का सेवन करने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सर्दियों में भी खिल उठेगा चेहरा, लगाएं गुलाब जल टेस्टोस्टेरोन थेरेपी से क्या होता है? लंबे समय तक टिकेगी लिपस्टिक, आजमाएं ये ब्यूटी हैक्स