Home » पश्चिम बंगाल » “डाबग्राम-फुलबारी पीपुल्स फोरम” की ओर से ओसी को सौंपा गया ज्ञापन

“डाबग्राम-फुलबारी पीपुल्स फोरम” की ओर से ओसी को सौंपा गया ज्ञापन

सिलीगुड़ी। डाबग्राम-फुलबारी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर “डाबग्राम-फुलबारी पीपुल्स फोरम” नामक गैर राजनीतिक संगठन की ओर से सोमवार की रात भक्तिनगर थाना अंतर्गत आशीघर चौकी के ओसी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने से पहले संगठन के सदस्यों ने. . .

सिलीगुड़ी। डाबग्राम-फुलबारी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर “डाबग्राम-फुलबारी पीपुल्स फोरम” नामक गैर राजनीतिक संगठन की ओर से सोमवार की रात भक्तिनगर थाना अंतर्गत आशीघर चौकी के ओसी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने से पहले संगठन के सदस्यों ने चौकी ओसी सुदीप दत्त का स्वागत किया।
बाद में ज्ञापन के माध्यम से सिलीगुड़ी शहर से सटे ईस्टर्न बाईपास खड़े ट्रकों की निगरानी बढ़ाने, इस इलाके में यातायात व्यस्था को दुरुस्त करने और वाहनों की गति सीमा निर्धारित करने की मांग की गयी।
इस बारे में गैर राजनीतिक संगठन के सदस्य अमित झा ने कहा कि आज कल के युवा मादक पदार्थों के आदी हो रहे हैं। उन्हें नशे से दूर करने एवं अंधेरे में जाने से बचाने और डाबग्राम-फुलबारी क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं को दूर करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम