Home » पश्चिम बंगाल » डायना टी गार्डन में मिला मृत तेंदुआ, जहर देकर मारे जाने की आशंका

डायना टी गार्डन में मिला मृत तेंदुआ, जहर देकर मारे जाने की आशंका

जलपाईगुड़ी। डुआर्स के बनारहाट प्रखंड के डायना टी गार्डन में सुबह सात बजे तेंदुए का सड़ा शव बरामद होने इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। स्थानीय लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि तेंदुए की मौत जहर से हुई होगी। वन. . .

जलपाईगुड़ी। डुआर्स के बनारहाट प्रखंड के डायना टी गार्डन में सुबह सात बजे तेंदुए का सड़ा शव बरामद होने इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। स्थानीय लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि तेंदुए की मौत जहर से हुई होगी। वन विभाग के अनुसार, बुधवार की सुबह जब मजदूर चाय बागान के सेक्शन 3 में काम करने जा रहे थे, तो उन्होंने चाय बागान के नाले में मृत पड़ा एक वयस्क नर तेंदुए को देखा। उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी उद्यान अधिकारियों को दी। उद्यान अधिकारियों ने इसकी सूचना बिन्नागुरी वन्यजीव दस्ते के कर्मचारियों को दी। सूचना मिलते ही वनकर्मी मौके पर पहुंचे। तेंदुए के मृत शरीर को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।
बिन्नागुरी वन्यजीव दस्ते के रेंजर शुभाशीष रॉय ने कहा कि “उन्हें डायना टी गार्डन के अधिकारियों से सूचना मिली थी कि चाय बागान में एक तेंदुए का शव मिला है। हमने जा कर देखा की तेंदुए का शरीर सड़ गया है। देखने से लग रहा है कि करीब तीन-चार दिन पहले उसकी मौत हुई होगी। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने तक यह कहना संभव नहीं है कि उसकी मौत जहर से हुई है या नहीं। उन्होंने ने बताया की शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोरुमारा नेचर ऑब्जर्वेशन सेंटर में भेजा गया है।

Web Stories
 
विवाह पंचमी पर इस स्त्रोत का पाठ करने से संवर जाएगा जीवन दूध के साथ घी का सेवन करने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सर्दियों में भी खिल उठेगा चेहरा, लगाएं गुलाब जल टेस्टोस्टेरोन थेरेपी से क्या होता है? लंबे समय तक टिकेगी लिपस्टिक, आजमाएं ये ब्यूटी हैक्स