यूनिवर्स टीवी डेस्क। इन दिनों सोशल मिडिया पर कई तरह के कंटेन्ट वायरल हो रहे हैं। किसी भी व्यक्ति, महिला या युवतियों के पर्सनल फोटोग्राफ हासिल कर उन्हें ब्लैकमेल किए जाने के कई मामले भी सामने आ रहे हैं।
सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल के जरिए किसी भी पुरुष या महिला को परेशानी का समना न करना पड़े इसके लिए राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो (एनजीओ) ने एक ट्विटर पर अलर्ट जारी करते हुए लोगों को जागरुक किया है।
एनजीओ ने ट्विटर पर लिखा कि – सोशल मीडिया पर विष फैला रही “डिजिटल विष कन्याओं” से रहे सावधान। झूठें प्यार व दोस्ती का कर बहाना आपको बना देगी कंगाल। अश्लील कॉल व नग्न वीडियो रिकॉर्ड करके आपको करेगी ब्लैकमेल। रिश्तेदारों व सोशल साइट्स पर वीडियो अपलोड करने की धमकी देकर करेगी लाखों की लूटपाट।
‼️ सावधान ‼️
सोशल मीडिया पर विष फैला रही “डिजिटल विष कन्याओं” से रहे सावधान। झूठें प्यार व दोस्ती का कर बहाना आपको बना देगी कंगाल। अश्लील कॉल व नग्न वीडियो रिकॉर्ड करके आपको करेगी ब्लैकमेल। रिश्तेदारों व सोशल साइट्स पर वीडियो अपलोड करने की धमकी देकर करेगी लाखों की लूटपाट।
बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए कई असामाजिक तत्व ब्लैगमेलिंग जैसे काम को अंजाम दे रहे हैं। किसी भी व्यक्ति को ऐसी किसी परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए एनजीओ ने अलर्ट जारी किया है।
एनजीओ ने ट्विटर पर लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का काम करते वक्त सावधानी जरूरी है। नहीं तो किसी भी तरह की पर्सनल जानकारी, फोटो या वीडियो हासिल करके आपको परेशान किया जा सकता है।
Comments are closed.