Home » खेल » डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, न रोहित, न कोहली, कोई भी हासिल नहीं कर पाया है यह मुकाम

डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, न रोहित, न कोहली, कोई भी हासिल नहीं कर पाया है यह मुकाम

मुंबई। दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कई साल से शानदार प्रदर्शन किया है। गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स के इस सलामी बल्लेबाज ने इस लीग में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोलकाता नाइट. . .

मुंबई। दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कई साल से शानदार प्रदर्शन किया है। गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स के इस सलामी बल्लेबाज ने इस लीग में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान हाफ सेंचुरी से तो चूक गए लेकिन उन्होंने कमाल का रिकॉर्ड बना दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर वॉर्नर ने दिल्ली ने कोलकाता को हराकर सीजन की चौथी जीत दर्ज की।
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी बनाने वाले वॉर्नर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 1000 रन भी पूरे कर लिए। वॉर्नर ने इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ भी 1000 आईपीएल (आईपीएल) रन पूरे किए थे। सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान वॉर्नर आईपीएल में किन्हीं दो टीमों के खिलाफ एक हजार रन बनाने वाले पहले और इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं।
पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 1029 रन बनाए थे। टीम इंडिया में धवन के ओपनिंग पार्टनर और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कोलकाता के खिलाफ 1018 रन बनाए थे। वॉर्नर ने पंजाब के खिलाफ 1005 रन और बनाए हैं और कोलकाता के खिलाफ भी 1 हजार रन का आंकड़ा पार कर लिया है।
वॉर्नर की 42 रन की पारी ने दिल्ली के लिए 147 रन के लक्ष्य का आधार रखा। वह दिल्ली की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। ललित यादव ने 22 और अक्षर पटेल ने 24 रन की पारी खेली। वहीं रॉवमैन पॉवेल ने सिर्फ 16 गेंद पर 33 रन बनाए।