चेन्नई। इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर तमिलनाडु का आज यानी सोमवार को HSE+2 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जहां पर परीक्षा में शामिल हुए छात्र इसमें हिस्सा ले सकते है। इसके अलावा कर्नाटक की 10वीं बोर्ड का रिजल्ट भी सामने आया है।
यहां पर ऐसे चेक करे TN 12th Board का Result
आपको बताते चले कि, यहां पर 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए आप दी हुई स्टेप्स फॉलो कर सकते है –
@ सबसे पहले टीएन बोर्ड के आधिकारिक पोर्टल tnresults.nic.in या dge.tn.gov.in पर जाएं।
@ तमिलनाडु एचएससी परिणाम 2023 लिंक पर टैप करें।
@ अब एक लॉगइन विंडो स्क्रीन पर दिखाई देगी।
@ संबंधित क्षेत्रों में जन्म तिथि के बाद अपना पंजीकरण नंबर भरें और फिर विवरण दर्ज करें।
@ TN 12वीं का रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
@ विवरणों को क्रॉस चेक करें।
@ आगे के संदर्भों के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
कर्नाटक में जारी हुआ 10वीं का रिजल्ट
आपको बताते चलें कि, कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने आज यानी 8 मई 2023 को कर्नाटक बोर्ड एसएसएलसी का परिणाम घोषित कर दिया है। जो छात्र कर्नाटक बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 2023 में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइटों kseab.karnataka.gov.in या karresults.nic.in के माध्यम से 10वीं का रिजल्ट देख सकते हैं।