मुंबई।बॉलीवुड अभिनेत्री और साराभाई वर्सेस साराभाई की माया रत्ना पाठक की फिल्म धक-धक आने वाली हैं ए्क्ट्रेस अपनी फिल्म को लेकर काफी चर्चा में हैं उनकी फिल्म को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं इसी बीच अभिनेत्री ने अपने पति और एक्टर नसीरुद्दीन शाह के अफेयर और हर रिश्ते को लेकर बात की। सालों बाद रत्ना ने तलाक और उनके सारे अफेयर्स को लेकर कई खुलासे किए हैं।
नसीरुद्दीन शाह के अफेयर पर पत्नी का खुलासा
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में रत्ना ने बताया, ‘मुझे नसीरुद्दीन की पिछली जिंदगी से कोई लेना देना नहीं था, मैं उनसे प्यार करती थी और वह अपनी एक्स वाइफ से अलग रहते थे इस बीच उनके और भी कई रिश्ते बन होंगे। वो भी पास्ट था और फिर उनकी जिंदगी में मैं आ गई, जब तक मैं आखिरी हूं, मैं ठीक हूं।’
रत्ना ने कहा- मैं डरती थी कहीं वो किसी और के साथ तो नहीं
रत्ना पाठक शाह ने आगे बताया कि उनकी नसीरुद्दीन शाह से शादी वैसी नहीं थी, जैसी और लोगों की शादियां होती हैं। शादी के बाद वह और नसीरुद्दीन शाह हनीमून पर गए थे, पर हमें आधे रास्ते से ही वापस आना पड़ा क्योंकि ‘नसीर ने ‘जाने भी दो यारों’ की शूटिंग शुरू कर दी, और फिर मैंने उन्हें कई दिनों तक नहीं देखा। यह बहुत ही मुश्किल और हैरान करने वाला था। नसीर जाते थे और तीन दिन बाद वापस आते थे और मुझे यह भी नहीं पता था कि वह जिंदा हैं, मर गए या फिर किसी के साथ भाग गए। उस समय तो सच में पागलपन था।’
कई सालों बाद नसीरुद्दीन शाह और पत्नी दोनों अपने बच्चों के साथ खुश हैं और रत्ना का मानना है कि जो पहले हुआ वह नसीर का पास्ट था अब हम दोनों साथ में बेहद खुश हैं।
Comments are closed.