दक्षिण दिनाजपुर। सीमा पर बीएसएफ के सीक्रेट ऑपरेशन में तस्करी से पहले 13 करोड़ रुपये के सांप का जहर बरामद हुआ है। सांप का जहर बांग्लादेश से मेड इन फ्रांस लिखे जारों में आ रहा था। सनसनीखेज घटना दक्षिण दिनाजपुर जिले के हिली में भारत बांग्लादेश सीमा के गायेशपुर बीओपी क्षेत्र में हुई।
हालांकि इस घटना में बीएसएफ ने किसी तस्कर को गिरफ्तार नहीं किया है। बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद सीमा पर ड्यूटी पर तैनात 137 बटालियन के जवानों ने विशेष अभियान चलाया। रात के अंधेरे में जब तस्करों पर फायरिंग की गई तो वे सब कुछ छोड़कर भाग गए। जहां से बीएसएफ ने सांप के जहर से भरा एक जार बरामद किया। बरामद सांप के जहर के जार को बालुरघाट वन विभाग को सौंप दिया गया है। जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 13 करोड़ रुपये होने का बीएसएफ ने भी दावा किया है। बालुरघाट वन विभाग ने सांप के जहर की जांच के लिए मुंबई भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।