Home » क्राइम » तस्कर की गाड़ी से टकराई वनकर्मियों की गाड़ी, वाहन सहित 60 सीएफटी टिक लकड़ी जब्त

तस्कर की गाड़ी से टकराई वनकर्मियों की गाड़ी, वाहन सहित 60 सीएफटी टिक लकड़ी जब्त

अलीपुरद्वार। दलगांव रेंज के वनकर्मियों ने गुप्त सूत्र से मिली जानकारी के आधार पर करवाई करते हुए वाहन सहित करीब 60 सीएफटी टिक लकड़ी को जब्त किया है। दलगांव रेंज सूत्रों के मुताबिक रविवार रात सूचना मिलने के बाद वन. . .

अलीपुरद्वार। दलगांव रेंज के वनकर्मियों ने गुप्त सूत्र से मिली जानकारी के आधार पर करवाई करते हुए वाहन सहित करीब 60 सीएफटी टिक लकड़ी को जब्त किया है।
दलगांव रेंज सूत्रों के मुताबिक रविवार रात सूचना मिलने के बाद वन विभाग की दो टीमों ने अभियान चलाया और फालाकाटा प्रखंड के काजली होल्ट क्षेत्र में लकड़ी से लदे ट्रक को देखने के बाद वन विभाग की टीम ने एक वाहन ने पीछा किया। कुछ दूर जाने के बाद जटेश्वर के पास वन विभाग का वाहन तस्कर के वाहन के सामने गया। वन विभाग का वाहन देख चालक चलती गाड़ी से उतर गया और फरार हो गया। उसके बाद चलती गाड़ी ने आकर वन विभाग के वाहन को टक्कर मार दी, लेकिन वन विभाग के सूत्रों के अनुसार वाहन थोड़ा क्षतिग्रस्त हुआ है।
दलगांव रेंज के अधिकारी आशीष पाल ने कहा कि “वाहन के साथ करीब डेढ़ लाख रुपये की लकड़ी भी बरामद की गई है। साथ ही साथ घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

Web Stories
 
रोजाना एक मुट्ठी अंकुरित मूंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां पथरी के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें? सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स ज्यादा प्रोसेस्ड फूड खाने से हो सकते हैं ये नुकसान ठंड से बचाव के लिए रोजाना पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स