मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से खबरों मे आ जाती हैं। हाल ही में फिल्मफेयर अवार्ड्स 2022 में एक्ट्रेस ने शिरकत की। इस दौरान रेड कार्पेट पर तापसी पन्नू की मीडिया से बातचीत के दौरान तू-तू मैं-मैं हो गई। इस पूरी बहस का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
तापसी पन्नू की मीडिया से हुई बहस
तापसी पन्नू इस समय अपनी एक वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। जिसमें वह मीडिया से बहस करती हुई नजर आ रही हैं। मीडिया एक्ट्रेस से कुछ ऐसा सवाल पूछ लेती है जिसे सुनने के बाद एक्ट्रेस भड़क जाती हैं और पैप से कहती हैं कि वह अपना पहले होमवर्क करके आएं। चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?
बोलीं- ‘पहले जेंडर ठीक कीजिए’
वीडियो में देखा जा सकता है कि, मीडिया के सामने तापसी पन्नू हाथ जोड़कर कहती हैं कि, “सर सर आप होमवर्क करके आइए मुझसे सवाल पूछने से पहले. सर तो हूं नहीं मैं, पहले जेंडर ठीक कीजिए उसके बाद बात करिए, ठीक है”। खबर के मुताबिक मीडिया ने उन्हें सर कहकर बुलाया तो फिर उन्हें ये सुनकर अच्छा नहीं लगा और एक्ट्रेस ने उन्हें जेंडर ठीक करने के लिए कहा।
फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
हालांकि तापसी पन्नू का ऐसा बर्ताव फैंस को पसंद नहीं और उनकी बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘अकड़ गई नहीं अभी’। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘स्टार हो इसका मतलब कुछ भी’। एक यूजर ने लिखा, ‘इनका भी समय अब नजदीक आ रहा है’।
पहले भी अपने बर्ताव से ट्रोल हो चुकीं तापसी
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब तापसी पन्नू की मीडिया संग बहस हुई हो। बल्कि इससे पहले भी वह मीडिया संग बहस करती दिखाई दीं। इससे पहले भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे मीडियाकर्मियों से तमीज से बात करने को कह रही थीं। एक्ट्रेस अपने इस बर्ताव की वजह से सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी हुई थीं।
तापसी पन्नू का वर्कफ्रंट
वहीं तापसी पन्नू के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उन्हें आखिरी बार फिल्म दोबारा में देखा गया। कता कपूर द्वारा निर्मित, यह फिल्म एक स्पेनिश थ्रिलर फिल्म मिराज का हिंदी रीमेक थी। फिल्म पिछले महीने रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी।
Comments are closed.