तालाब का गंदा पानी पीने से बीमार पड़ रहे है लोग, नए सबमर्सिबल पंप नहीं लगाने पर ग्रामीणों में फैला आक्रोश
मालदा। मालदा जिले में प्रखंड का इकलौता सबमर्सिबल पंप पिछले पांच साल से खराब होने के कारण स्थानीय वासियों ने पिछले पंचायत चुनाव में विभिन्न दलों के नेताओं से नए सबमर्सिबल पंप लगाने का आग्रह किया था । स्थानीय वासियों के अनुसार “चुनाव के बाद नए सबमर्सिबल पंप लगाने का विभिन दल के नेताओं ने वादा किया था, परन्तु चुनाव के तीन साल बाद फिर त्रिस्तरीय पंचायत वोट आने वाला है। लेकिन गांव वालों की बदहाली अब भी बरकरार हैं।
वहीं अब ओल्ड मालदा प्रखंड के मंगलबाड़ी ग्राम पंचायत के नारायणपुर क्षेत्र में भी असंतोष फैल गया है। क्षेत्र में एक स्कूल के बगल में एक सबमर्सिबल पंप है, जो कई सालों से जर्जर स्थिति में हैं। साफ पानी नहीं मिलाने के करना और प्रदूषित पानी पीने से इस इलाके के अधिकतर लोग चर्म रोगों से पीड़ित हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक कई लोग अपने शरीर पर घाव जैसे निशान लिए घूम रहे हैं| क्षेत्र के तालाबों के पानी का उपयोग करने से कई लोग फिर से पेट की बीमारियों से पीड़ित हैं।इससे अब हर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है।
ओल्ड मालदा प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में गर्मी का मौसम शुरू होते ही पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है| जिनमें मंगलबाड़ी ग्राम पंचायत क्षेत्र उल्लेखनीय है। क्षेत्र में नारायणपुर मॉडल स्कूल के बगल में संबंधित पंचायत से सबमर्सिबल पंप लगाने की व्यवस्था कई साल पहले की गई थी। ग्रामीण उस गहरे नलकूप के पानी का उपयोग कर रहे थे। लेकिन चार साल पहले वह सबमर्सिबल पंप ख़राब हो गया था।” ग्रामीणों ने शिकायत है कि “पंचायत को सूचना देने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला। ऐसे में अब क्षेत्रवासियों को तालाब के गंदे पानी का इस्तेमाल करना पड़ रहा है।”
स्थानीय गांव निवासी सुमिता मंडल ने बताया कि “तालाब क्षेत्र के सुजाता मंडल ही है और उस तालाब के बंद पानी को अभी इस्तेमाल करना पड़ रहा है। उस पानी में नहाना है, अपने कपड़े धोना है और खाना पकाने के लिए उस पानी का इस्तेमाल करना है। छोटे बच्चे एवं वृद्ध लोग पेट की बीमारियों से पीड़ित हैं। हम चाहते हैं कि क्षेत्र का इकलौता सबमर्सिबल पंप शीघ्र स्थापित किया जाए।”
मंगलबाड़ी ग्राम पंचायत प्रमुख रूलखा बीबी ने कहा कि समस्या पिछली पंचायतों में उदासीनता के कारण है। हालांकि सबमर्सिबल पंप को नए तरीके से लगाने की पहल हम संबंधित पंचायत से करेंगे।” ओल्ड मालदा पंचायत समिति की अध्यक्ष मृणालिनी मंडल मैती ने कहा कि “नारायणपुर क्षेत्र में सबमर्सिबल पंप खराब है। कुछ दिनों में इसे लगाने की पहल की जा रही है।”
Comments are closed.