अलीपुरद्वार। तालाब से मछली पकड़ते हुए एक युवक की डूबने से मौत हो गयी। मृत युवक का का नाम श्यामल मुर्मू (34) है। उसका घर अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा प्रखंड के देवगांव ग्राम पंचायत के दक्षिण देवगांव क्षेत्र में है।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वह सुबह चाय पीकर घर से निकला था। श्यामल जब दोपहर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाशी के दौरान तालाब के किनारे श्यामल के जूते देखकर परिजनों को शक हुआ तो वे नीचे उतर गए। तालाब में जाकर श्यामल की लाश मिली। घटना के बाद फालाकाटा थाने की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आकर शव को बरामद कर लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेजा जाएगा।
Comments are closed.