Home » दुनिया » तालिबान ने लगाई भारत से गुहार

तालिबान ने लगाई भारत से गुहार

अफ़ग़ानिस्तान में राज कर रही तालिबान सरकार ने भारत को चिट्ठी लिख कर कमर्शियल फ्लाइटें फिर से शुरू करने की गुहार लगाई है। इस्लामिक अमीरात ने DGCA को पत्र लिखकर काबुल के लिए कमर्शियल फ्लाइट्स फिर से शुरू करने की. . .

अफ़ग़ानिस्तान में राज कर रही तालिबान सरकार ने भारत को चिट्ठी लिख कर कमर्शियल फ्लाइटें फिर से शुरू करने की गुहार लगाई है।

इस्लामिक अमीरात ने DGCA को पत्र लिखकर काबुल के लिए कमर्शियल फ्लाइट्स फिर से शुरू करने की मांग की है। भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) इस पत्र की समीक्षा कर रहा है। आपको बता दे की 15 अगस्त के बाद काबुल एयरपोट के लिए सारी कमर्शियल फ्लाइट्स को बंद कर दिया गया था बस कुछ विशेष विमानों की आवाजाही की अनुमति थी ताकि भारतीय नागरिक को वहा से सुरक्षित वापिस लाया जा सके।

इधर, केंद्रीय DGCA ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों (Scheduled International Commercial Flights) पर प्रतिबंध को 31 अक्टूबर तक बढ़ाने का फैसला लिया है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम