तीन बड़े क्लबों का नाम पर सिलीगुड़ी शहर के तीन रास्तों के रखे जायेंगे नाम, डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने किया एलान
सिलीगुड़ी। 29 जुलाई को ऐतिहासिक मोहन बागान दिवस के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी मोहनबागान प्रेमी सिलीगुड़ी मेरिनर्स क्लब की ओर से मोहन बागान दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
शुक्रवार को सिलीगुड़ी मेरिनर्स द्वारा सिलीगुड़ी बाघाजतिन मैदान के सामने आयोजित एक कार्यक्रम का आयोजन कर मोहन बागान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मेरिनर्स के सदस्य, सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार, वार्ड नंबर 17 के पार्षद और बोरो कमेटी नंबर 3 के अध्यक्ष मिल्ली शील सिन्हा उपस्थित थे।
डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने कार्यक्रम का शुभारम्भ मोहन बागान का झंडा फहराकर, दीप जलाकर और केक काटकर किया। इस दिन रंजन सरकार ने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से सिलीगुड़ी के फुटबॉल प्रेमियों के लिए यह तोहफा है। ऐतिहासिक टीम मोहनबागान, पूर्वी बंगाल और मोहम्मडन के नाम पर सिलीगुड़ी शहर के 3 लेन का नाम रखा जाएगा। मोहन बागान दिवस पर उपमहापौर का यह भाषण सुनकर कार्यक्रम में मौजूद मोहन बागान प्रेमी बेहद खुश हुए।
Comments are closed.