जलपाईगुड़ी। मालबाजार महकमे के क्रांति प्रखंड के चांगमारी के वइसदोबा इलाके में तीस्ता नदी में एक जंगली हाथी जा फंसा। नदी में जलस्तर बढ़ने से हाथी बीच में ही फंस गया। स्थानीय लोगों का मानना है कि हाथी के पैर में चोट लगी होगी। इसलिए वह नहीं पार करने में असमर्थ है। स्थानीय लोगों ने हाथी के ठीक से चल नहीं पाने का भी दावा किया है।.इधर खबर मिलते ही चांद वन वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचकर हाथी को नदी से बाहर निकलने में जुट गए।
Post Views: 0