तूफ़ान ने महिषबथानी ग्राम पंचायत इलाके में बरपाया कहर, कई गावों में घर हुए तहस नहस, पीने की पानी के लिए भी तरस रहे है लोग
मालदा। तूफ़ान ने ओल्ड मालदा थाने की महिषबथानी ग्राम पंचायत इलाके में जम कर कहर बरपाया है। सोमवार की रात में एक घंटे तक चली आंधी- तूफ़ान और बारिश के करना हो गए है। आंधी के कारण सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे टूट कर सड़कों पर गिर गए। कई कच्चे घर की टाली और टिन उड़ गए। यहां तक कि एक गांव में सौ साल पुराना बरगद का पेड़ भी आंधी में गिर गया। मूसलाधार बारिश के बाद मंगलवार सुबह से ही महिषाबथानी ग्राम पंचायत क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप है। यहां तक कि पीने का पानी नहीं मिलने से आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय पंचायत अधिकारियों के सदस्यों ने मंगलवार की सुबह आंधी के बाद गावों के हालात का जायजा लिया ।बिजली विभाग के अधिकारियों ने उन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सामान्य करने की सूचना दी, जहां बिजली आपूर्ति काटी गई है। महिषाबथानी ग्राम पंचायत सूत्रों के अनुसार “सोमवार रात हुई भारी बारिश से क्षेत्र के कई गांव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो हुए है । सब्जियां और फसलें नष्ट हो गईं है और कई पेड़ उखड़ गए है। गावं वालों ने अपनी समस्याओं से प्रखंड प्रशासन को अवगत कराया है। प्रशासन के तरफ से राहत और बचाव कार्य का इंतज़ार है। उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति सामान्य करने की व्यवस्था की जाएगी।
Comments are closed.