मालदा। कालबैशाखी तूफान का कहर उत्तर बंगाल में लगातार जारी है। मालदा जिले के बामनगोला प्रखंड के मुदबीपुकुर इलाके में तूफान के कारण 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। मालदा में कल देर रात कालबैशाखी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान एक पेड़ जड़ से उखड कर एक घर पर गिर गया। घर में परिवर के सभी सदस्य सो रहे थे और पेड़ के निचे दबने से10 साल के एक बच्चे की मौत हो गई।
मृतक की पहचान मुदबीपुकुर क्षेत्र के निवासी 10 वर्षीय सुब्रत मंडल के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही बामनगोला थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस पूरी घटना से इलाके में शोक छाया हुआ है।
Comments are closed.