Home » पश्चिम बंगाल » तूफ़ान में पेड़ गिरने से 10 साल के बच्चे की हुई मौत, छाया मातम

तूफ़ान में पेड़ गिरने से 10 साल के बच्चे की हुई मौत, छाया मातम

मालदा। कालबैशाखी तूफान का कहर उत्तर बंगाल में लगातार जारी है। मालदा जिले के बामनगोला प्रखंड के मुदबीपुकुर इलाके में तूफान के कारण 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। मालदा में कल देर रात कालबैशाखी तूफान के साथ मूसलाधार. . .

मालदा। कालबैशाखी तूफान का कहर उत्तर बंगाल में लगातार जारी है। मालदा जिले के बामनगोला प्रखंड के मुदबीपुकुर इलाके में तूफान के कारण 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। मालदा में कल देर रात कालबैशाखी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान एक पेड़ जड़ से उखड कर एक घर पर गिर गया। घर में परिवर के सभी सदस्य सो रहे थे और पेड़ के निचे दबने से10 साल के एक बच्चे की मौत हो गई।
मृतक की पहचान मुदबीपुकुर क्षेत्र के निवासी 10 वर्षीय सुब्रत मंडल के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही बामनगोला थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस पूरी घटना से इलाके में शोक छाया हुआ है।

Web Stories
 
खाना खाने के तुरंत बाद फल खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान स्लो वॉक करने से शरीर को हो सकते हैं ये गजब के फायदे हर मौके पर दिखेंगी खूबसूरत, तेजस्वी प्रकाश से लें इंस्पिरेशन इन समस्याओं का है रामबाण इलाज फिटकरी सूखे और फटे होंठों को कैसे ठीक करें?