Home » राजनीति » तृणमूल कार्यकर्ता संगठन इंटक ने निर्माण श्रमिकों के साथ की बैठक

तृणमूल कार्यकर्ता संगठन इंटक ने निर्माण श्रमिकों के साथ की बैठक

मालदा। गाजोल प्रखंड में तृणमूल कार्यकर्ता संगठन इंटक के नेतृत्व में निर्माण श्रमिकों के साथ बैठक की गयी। बैठक मंगलवार की रात गाजोल प्रखंड स्थित स्थानीय पार्टी कार्यालय में हुई। इस अवसर पर तृणमूल कार्यकर्ता संगठन इंटक के जिलाध्यक्ष शुभदीप. . .

मालदा। गाजोल प्रखंड में तृणमूल कार्यकर्ता संगठन इंटक के नेतृत्व में निर्माण श्रमिकों के साथ बैठक की गयी। बैठक मंगलवार की रात गाजोल प्रखंड स्थित स्थानीय पार्टी कार्यालय में हुई। इस अवसर पर तृणमूल कार्यकर्ता संगठन इंटक के जिलाध्यक्ष शुभदीप सान्याल, मालदा जिला परिषद अध्यक्ष रफीकुल हुसैन समेत तृणमूल के अन्य नेता उपस्थित थे। इस दिन राज्य सरकार की विभिन्न सुविधाओं पर गाजोल क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों निर्माण श्रमिकों से चर्चा की गई।
इंटक के जिलाध्यक्ष शुभदीप सान्याल ने 100 दिनों के काम सहित श्रमिकों के लिए राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विभिन्न स्तरों पर श्रमिकों के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं की घोषणा की है और श्रमिकों को वह सभी लाभ मिल रहे हैं। भविष्य में कोई भी कार्यकर्ता विभिन्न सरकारी परियोजनाओं से वंचित न रहे, इसके लिए प्रखंड स्तर पर भी इस तरह की बैठकें आयोजित की जा रही हैं।

Web Stories
 
इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन रोजाना तेज चलने से दूर रहती हैं ये परेशानियां Shilpa Shetty की तरह दिखेंगी हॉट, पहनें ये ड्रेसेज