Home » पश्चिम बंगाल » तृणमूल के पंचायत प्रधान व पंचायत सदस्य को घेरकर स्थानीय निवासियों का विरोध प्रदर्शन, सड़क किया जाम

तृणमूल के पंचायत प्रधान व पंचायत सदस्य को घेरकर स्थानीय निवासियों का विरोध प्रदर्शन, सड़क किया जाम

जलपाईगुड़ी। तृणमूल के पंचायत प्रधान व पंचायत सदस्य को घेरकर इलाके के निवासियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साए लोगों ने जलपाईगुड़ी हल्दीबाड़ी मार्ग को करीब तीन घंटे तक जाम कर रखा। जलपाईगुड़ी सदर प्रखंड के मंडल घाट ग्राम पंचायत. . .

जलपाईगुड़ी। तृणमूल के पंचायत प्रधान व पंचायत सदस्य को घेरकर इलाके के निवासियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साए लोगों ने जलपाईगुड़ी हल्दीबाड़ी मार्ग को करीब तीन घंटे तक जाम कर रखा। जलपाईगुड़ी सदर प्रखंड के मंडल घाट ग्राम पंचायत के सौदागर पाड़ा से बाबूपाड़ा तक जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर सौदागर पाड़ा में निवासी काफी समय से नाराज है।
आज इलाके में नेताओं को पाकर उन्हें घेर लिया व विरोध प्रदर्शन करने लगे। हाथों में प्लेकार्ड लेकर और नारेबाजी करते हुए सड़क मरम्मत ना होने पर चुनाव बहिष्कार का आह्वान किया। जाम लगाने वालों का कहना था कि अगर जल्द सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो वे पंचायत चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे।
घटना की सूचना पाकर जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची व परिस्थिति को संभाला।