Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

तृणमूल पंचायत प्रधान पर लगा दो भाजपा कर्मियों को पीटने का आरोप

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। मनरेगा स्कीम के तहत 100 दिन काम की चार योजनाओं के लाखों रुपए गबन करने के प्रतिवाद करने पर दो भाजपा कर्मियों को पीटने का आरोप तृणमूल पंचायत प्रधान के समर्थकों पर लगा है। घटना मालदा के गाजोल थाना अंतर्गत सालाइडांगा ग्राम पंचायत के हाटनगर इलाके की है। घायलों में हाटनगर बूथ का सभापति गौतम सरकार भी शामिल हैं। उनके साथ बसंत नामक एक कर्मी भी घायल हुआ है। घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
घायलों का आरोप है कि इटानगर इलाके में 100 दिन काम की चार योजनाओं के लाखों रुपए का गबन तृणमूल पंचायत प्रधान के द्वारा किया गया है। सालाइडांगा ग्राम पंचायत के तृणमूल प्रधान संजय बेसरा व उनके समर्थको ने यह काम मिलकर किया है। आरोप है कि फर्जी मास्टर रोल तैयार कर 100 दिन कार्य के रुपए आशाकर्मी, व्यवसाई, झोलाछाप डॉक्टरों के खाते में डालें जा रहे हैं। गाजोल के बीडीओ और जिला शासक के पास 27 दिसम्बर को लिखित शिकायत गौतम सरकार ने की थी। उसी के आधार पर 30 दिसम्बर को हाटनगर में जांच के लिए गाजोल के बीडीओ के जाने की बात थी। लेकिन इससे पहले ही गौतम सरकार और बसंत मंडल‌ नामक दो भाजपा कर्मियों को मारा-पीटा गया है। आरोप पंचायत प्रधान के समर्थकों पर‌ लगा है। घटना की थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.