चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में शनिवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला, जिसके चलते बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। सड़क किनारे बैठे लोगों को पिकअप ट्रक ने रौंद दिया। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। चित्रकूट हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। साथ ही मृतक के परिवारों को आर्थिक मदद का ऐलान किया है।
हादसे की जानकारी देते हुए चित्रकूट जिलाधिकारी सभ्रांत शुक्ला ने बताया कि कुछ लोग शादी समारोह में हिस्सा लेने आए थे और सड़क किनारे बैठे थे, तभी एक पिकअप ट्रक आया और उनको रौंदता हुआ एक पेड़ से जाकर टकरा गया। मौके पर 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक को अस्पताल लेकर आया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
वहीं इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए व घायलों को 50,000 रुपए की सहायता प्रदान करने और पिकअप चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ऑफिस से ट्वीट में लिखा,” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद चित्रकूट क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
Comments are closed.