जलपाईगुड़ी। चोरों का गिरोह पिक-अप वैन से तेल चोरी करने आया, लेकिन वाहन के सहायक चालक को देखकर भाग गया। मंगलवार की रात सिलीगुड़ी महानगर पुलिस के न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत फुलबाड़ी नंबर 2 ग्राम पंचायत के कंचनबाड़ी क्षेत्र में सड़क के किनारे एक 14 पहिया लॉरी खड़ी थी। घटना के समय देर रात लॉरी का सहायक चालक वाहन में सो रहा था। चोर लारी से तेल चोरी करना चाहते थे, मगर वाहन के सहायक चालक को देखकर भाग गये।
ज्ञात हो कि चोरों के गिरोह ने एक ही रात दो ऐसी कारों को भी निशाना बनाया था। बुधवार की सुबह इस खबर के फैलते ही इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय निवासी सहदेव राय ने बताया कि फूलबाड़ी के अलग-अलग इलाकों में लंबे समय से तेल चोरी की घटनाएं हो रही हैं.। फूलबाड़ी में रिक्शा की चोरी अक्सर हो रही है। उसके ऊपर कभी कार से बैटरी निकाल ली जाती है तो कभी कार का तेल। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।