Home » धर्म » तोर्शा नदी घाट पर छठ पूजा को केंद्र कर देखी गई श्रद्धालुओं की भीड़

तोर्शा नदी घाट पर छठ पूजा को केंद्र कर देखी गई श्रद्धालुओं की भीड़

अलीपुरद्वार । हिंदी भाषी लोगों का सबसे महत्वपूर्व त्योहारों में से एक त्यौहार चैती छठ को लेकर अलीपुरद्वार जिले के दक्षिण लताबारी क्षेत्र के दलसिंगपारा तोर्शा नदी छठ घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखे गयी। आज छत व्रतियों ने उगते. . .

अलीपुरद्वार । हिंदी भाषी लोगों का सबसे महत्वपूर्व त्योहारों में से एक त्यौहार चैती छठ को लेकर अलीपुरद्वार जिले के दक्षिण लताबारी क्षेत्र के दलसिंगपारा तोर्शा नदी छठ घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखे गयी। आज छत व्रतियों ने उगते हुए भगवान सूर्य के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। इसी के साथ ही छठ पूजा का समापन हो गया।
गुरुवार की शाम को डूबते सूर्य की पूजा की गयी और शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य की पूजा की गयी। तोर्शा नदी छठ घाट पर चैती छठ पूजा को देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए थे।

Web Stories
 
भूमिका चावला समेत इंडस्ट्री में नहीं चला इन स्टार्स का जादू स्ट्रेस चुटकियों में हो जाएगा दूर, अपनाएं ये टिप्स इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अरहर की दाल भीगे हुए चने खाने से क्या होता है? ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान