Home » कुछ हटकर » थर्ड जेंडर के लिए खुशखबरी ! पहली बार थर्ड जेंडर को मिलेगी पेंशन

थर्ड जेंडर के लिए खुशखबरी ! पहली बार थर्ड जेंडर को मिलेगी पेंशन

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने एक ऐतहासिक फैसला लिया है। अब पहली बार छत्तीसगढ़ में थर्ड जेंडर के लोगों को पेंशन दी जाएगी। समाज कल्याण विभाग की ओर से अभी तक बुजुर्गों, परित्यक्त, दिव्यांग,निराश्रितों और विधवाओं को ही पेंशन मिलती थी।. . .

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने एक ऐतहासिक फैसला लिया है। अब पहली बार छत्तीसगढ़ में थर्ड जेंडर के लोगों को पेंशन दी जाएगी। समाज कल्याण विभाग की ओर से अभी तक बुजुर्गों, परित्यक्त, दिव्यांग,निराश्रितों और विधवाओं को ही पेंशन मिलती थी। लेकिन राज्य सरकार ने अब थर्ड जेंडर वालों को भी पेंशन देने का फैसला किया है।
इसके लिए ऐसे लोगों को विभाग की वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने होंगे। अब तक विभाग 3058 थर्ड जेंडरों की पहचान भी कर ली है। इनमें 1229 को पहचान प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया है। इसके अलावा 1829 को प्रमाण पत्र जारी करने का काम चल रहा है। 1 मार्च से अभी तक 600 से ज्यादा थर्ड जेंडरों ने पेंशन के लिए आवेदन भी जमा कर चुके है। विभाग की ओर से इन आवेदनों की जांच के बाद 350 रुपए महीना पेंशन दिया जाएगा।र्ड जेंडर के लोगों को आवेदन करने में बड़ी छूट भी दी गई है। यानी उन्हें किसी भी विभाग या अफसर से ये प्रमाणित नहीं करवाना होगा कि वे थर्ड जेंडर की कैटेगरी से हैं। पेंशन की रकम सीधे उनके खातों में आएगी।

Web Stories
 
शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ग्रीन टी रोजाना एक मुट्ठी अंकुरित मूंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां पथरी के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें? सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स