Home » पश्चिम बंगाल » दंपत्ति का फंदे से लटका हुआ शव बरामद, आत्महत्या या हत्या, गहराया रहस्य ?

दंपत्ति का फंदे से लटका हुआ शव बरामद, आत्महत्या या हत्या, गहराया रहस्य ?

मालदा। मालदा के चांचल कालीग्राम क्षेत्र स्थित एक घर से वृद्ध दम्पति का फंदे से लटकटा हुआ शव बरामद किया गया। वृद्ध दम्पति की मौत की खबर सुनकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद. . .

मालदा। मालदा के चांचल कालीग्राम क्षेत्र स्थित एक घर से वृद्ध दम्पति का फंदे से लटकटा हुआ शव बरामद किया गया। वृद्ध दम्पति की मौत की खबर सुनकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद चांचल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस बीच यह रहस्य गहरा गया है कि यह हत्या या आत्महत्या! हर कोई सोच रहा है कि अगर दम्पति ने आत्महत्या की है, तो क्यों की है ? हालांकि अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन रहस्य से पर्दा उठाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान योगेन रक्षित (52) और सोनामणि रक्षित (43) के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार योगेन रक्षित जमीन का कारोबार करते थे। वे निःसंतान हैं। उनका पुराना पुश्तैनी मकान कलिग्राम में है, वे वहीं रहते थे। शुक्रवार की रात पड़ोसियों ने उन्हें उनके घर के एक सुनसान कमरे में लटका पाया। उन्होंने योगेन रक्षित के परिजनों को सूचना दी। साथ ही इसकी सूचना चांचल थाने को भी दी गई। घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पड़ोसियों के अनुसार दंपति काफी समय से उस घर में रह रहा था, परंतु पड़ोसियों से उनका ज्यादा संपर्क नहीं था। इसलिए उनकी मौत के सम्बन्ध में कुछ भी जानकारी देना संभव नहीं है।

 

Web Stories
 
सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स ज्यादा प्रोसेस्ड फूड खाने से हो सकते हैं ये नुकसान ठंड से बचाव के लिए रोजाना पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली