सिलीगुड़ी । राज्य के बहुमंजिली इमारतों में आग लगाने पर किसी की मौत न हो इसके लिए दमकल विभाग की और से पूरे राज्य में लोगों में जागरूकता फैलाने के साथ ही मॉक ड्रिल किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को सिलीगुड़ी दमकल विभाग की ओर से सिलीगुड़ी विशेष संशोधनागार में जागरूकता शिविर आयोजित करने के साथ ही एक मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया।
इस दौरान जेल में बंद कैदियों व वहां के कर्मचारियों को बताया गया आगलगी के दौरान बिना घबराए किस तरह आग पर काबू पाया जा सकता है। अग्निशमन विभाग के वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक अजीत घोष और शंकर ने कहा, “ आगलगी से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए पूरे राज्य में इस तरह का मॉक ड्रिल चल रहा है।
Post Views: 6