डेस्क। बीते दिन 16 जून को फिल्म आदिपुरूष जहां पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है वहीं पर फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन सामने आ रहे है जहां पर फिल्म को खराब वीएफक्स और इसके कुछ डायलॉग्स को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। ऐसे में रावण का वीडियो सामने आया है।
अजगरों के बीच लेटे नजर आए सैफ
आपको बताते चले कि, फिल्म में रावण का रोल निभा रहे सैफ अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अजगरों के बीच लेटे हुए नजर आ रहे है। इसे देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स रामायण पर बनी इस फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत पर नाराजगी जता रहे हैं। यहां पर वीडियो में रावण यानी सैफ अजगरों के बीच लेटे हुए हैं और उनके ऊपर अजगर रेंगते हुए दिखाई दे रहे हैं। सैफ का पाइथन मसाज कराते हुए यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
फैंस ने बताया बेकार फिल्म
आपको बताते चले कि, इस मूवी को देखने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन सामने आ रहे है जहां पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, ‘चलो ये वाला मसाज भी देख लो, अजगर मालिश ओम राउत द्वारा प्रायोजित’। दूसरे ने लिखा, ‘मुझे मेरा पैसा वापस चाहिए’। तो वहीं तीसरे ने लिखा, ‘डिजास्टर मूवी’। सोशल मीडिया पर फैंस मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं। आपको बताते चले कि, फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टोटल बजट करीब 650 करोड़ है। फिल्म लगभग 6500 स्कीन्स पर रिलीज हुई है। आदिपुरुष पहले दिन कितनी कमाई करेगी, इसको लेकर काफी सारे अनुमान लगाए जा रहे थे। पहले दिन ही फिल्म देखने के लिए थिएटर्स में भारी भीड़ उमड़ी थी।
Comments are closed.