Home » लेटेस्ट » दलसिंहपारा क्षेत्र में जंगली हाथी में मचाया तांडव, घर और दुकान को किया तहस नहस

दलसिंहपारा क्षेत्र में जंगली हाथी में मचाया तांडव, घर और दुकान को किया तहस नहस

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार के दलसिंहपारा क्षेत्र में एक जंगली हाथी ने फिर से कोहराम मचाया है। जंगली हाथी ने घर और दुकान को तहस नहस कर दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार “सोमवार की सुबह एक जंगली हाथी ने दलसिंगपारा थाना. . .

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार के दलसिंहपारा क्षेत्र में एक जंगली हाथी ने फिर से कोहराम मचाया है। जंगली हाथी ने घर और दुकान को तहस नहस कर दिया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार “सोमवार की सुबह एक जंगली हाथी ने दलसिंगपारा थाना क्षेत्र में घुसकर क्षेत्र के निवासी आशीष थापा के घर को तोड़ दिया। साथ ही साथ संजय लोहार की किराना दुकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना से इलाके में दहशत फ़ैल गयी। क्षेत्र के निवासियों ने बताया कि हाथी सुबह करीब 5 बजे गांव में घुसा और तांडव मचने के बाद वापस जंगल

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम