Home » एक्सक्लूसिव » दार्जिलिंग में दिखा मुख्यमंत्री ममता का अलग रूप, अपने हाथों से बनाया मोमो

दार्जिलिंग में दिखा मुख्यमंत्री ममता का अलग रूप, अपने हाथों से बनाया मोमो

दार्जीलिंग। दार्जिलिंग में गुरुवार सुबह प्रातः भ्रमण पर निकलीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अलग रूप देखने को मिला। इस दौरान मॉल चौरास्ता के पास वह कैमरे में कैद हो गईं। वहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जब मोमो बनाते हुये लोगों. . .

दार्जीलिंग। दार्जिलिंग में गुरुवार सुबह प्रातः भ्रमण पर निकलीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अलग रूप देखने को मिला। इस दौरान मॉल चौरास्ता के पास वह कैमरे में कैद हो गईं। वहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जब मोमो बनाते हुये लोगों को देखा ता स्वयं भी बनाना शुरू कर दिया।
पहाड़ों की रानी दार्जिलिंग में आज सुबह से ही बारिश और मौसम में अंतर देखने को मिला है। हालांकि मौसम में थोड़ा बदलाव आया और मौसम कोहरे में बदल गया। इसके बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद मॉर्निंग वॉक निकली और स्थानीय महिलाओं के साथ मोमोज बनाती नजर आईं। मुख्यमंत्री को स्थानीय महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों की मदद से मोमो बनाते देख सभी स्थानीयवासी बेहद खुश नजर आये। आपको बता दें की मुख्यमंत्री पांच दिवसीय दार्जीलिंग दौरे पर थी और आज उनका पहाड़ दौरा ख़त्म हो रहा है। आज दोपहर वह बागडोगरा हवाई अड्डा होते हुए कोलकाता के लिए रवना हो जाएंगी

Web Stories
 
डायबिटीज के मरीजों को क्या नहीं खाना चाहिए? ऑनलाइन जूते खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान सर्दियों में डैंड्रफ से हैं परेशान? आजमाएं ये नेचुरल नुस्खे भूमिका चावला समेत इंडस्ट्री में नहीं चला इन स्टार्स का जादू स्ट्रेस चुटकियों में हो जाएगा दूर, अपनाएं ये टिप्स