Home » एक्सक्लूसिव » दार्जिलिंग में दिखा मुख्यमंत्री ममता का अलग रूप, अपने हाथों से बनाया मोमो

दार्जिलिंग में दिखा मुख्यमंत्री ममता का अलग रूप, अपने हाथों से बनाया मोमो

दार्जीलिंग। दार्जिलिंग में गुरुवार सुबह प्रातः भ्रमण पर निकलीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अलग रूप देखने को मिला। इस दौरान मॉल चौरास्ता के पास वह कैमरे में कैद हो गईं। वहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जब मोमो बनाते हुये लोगों. . .

दार्जीलिंग। दार्जिलिंग में गुरुवार सुबह प्रातः भ्रमण पर निकलीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अलग रूप देखने को मिला। इस दौरान मॉल चौरास्ता के पास वह कैमरे में कैद हो गईं। वहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जब मोमो बनाते हुये लोगों को देखा ता स्वयं भी बनाना शुरू कर दिया।
पहाड़ों की रानी दार्जिलिंग में आज सुबह से ही बारिश और मौसम में अंतर देखने को मिला है। हालांकि मौसम में थोड़ा बदलाव आया और मौसम कोहरे में बदल गया। इसके बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद मॉर्निंग वॉक निकली और स्थानीय महिलाओं के साथ मोमोज बनाती नजर आईं। मुख्यमंत्री को स्थानीय महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों की मदद से मोमो बनाते देख सभी स्थानीयवासी बेहद खुश नजर आये। आपको बता दें की मुख्यमंत्री पांच दिवसीय दार्जीलिंग दौरे पर थी और आज उनका पहाड़ दौरा ख़त्म हो रहा है। आज दोपहर वह बागडोगरा हवाई अड्डा होते हुए कोलकाता के लिए रवना हो जाएंगी

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम