Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

दालखोला शहर से बस चलाने की मांग में व्यवसायी सहित आम लोग हड़ताल पर, बैंक व दुकानें बंद 

- Sponsored -

- Sponsored -


दालखोला । दालखोला शहर से बसें चलाने की मांग को लेकर डालखोला नागरिक मंच कमेटी ने बुधवार को 24 घंटे हड़ताल का आह्वान किया है। आज सुबह से ही धरना जारी है। बैंक सहित सभी दुकानें बंद हैं। किसी  भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए डालखोला थाने की पुलिस जगह जगह तैनात है।
गौरतलब है कि शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए डालखोला बाईपास बनाया गया है। बाइपास खुलने के बाद से सभी सरकारी और निजी बसें बाइपास से होकर सिटी बसों के साथ चल रही हैं। इससे व्यवसायियों से लेकर शहरवासियों को परेशानी हो रही है। लंबे समय से व्यवसायियों से लेकर विभिन्न स्वयंसेवी संगठन शहर में बसों की आवाजाही की मांग कर रहे हैं, पर प्रशासन और परिवहन विभाग इसे मानने को तैयार नहीं है।
आखिरकार आज दालखोला नागरिक मंच कमेटी ने शहर में बस चलाने की मांग को लेकर  हड़ताल का आह्वान किया। हड़ताल में शामिल लोगों ने कहा मांगें नहीं माने जाने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.