Home » राजनीति » दिनहाटा  उपचुनाव : तृणमूल उम्मीदवार उदयन गुहा ने भरा नामांकन

दिनहाटा  उपचुनाव : तृणमूल उम्मीदवार उदयन गुहा ने भरा नामांकन

कूचबिहार: कूचबिहार के दिनहाटा विधानसभा केंद्र के तृणमूल प्रत्याशी उदयन गुहा ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया| इससे पहले उन्होंने आज पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ विशाल रैली निकाली. रैली शहर के विभिन्न मार्गों की परिक्रमा करते. . .

कूचबिहार: कूचबिहार के दिनहाटा विधानसभा केंद्र के तृणमूल प्रत्याशी उदयन गुहा ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया| इससे पहले उन्होंने आज पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ विशाल रैली निकाली. रैली शहर के विभिन्न मार्गों की परिक्रमा करते हुए एसडीओ कार्यालय पहुंची। यहाँ उन्होंने जिलाध्यक्ष गिरिंद्रनाथ बर्मन और दिनहाटा – 2 प्रखंड के अध्यक्ष विष्णु कुमार सरकार के साथ एसडीओ को अपना नामांकन पत्र सौंपा| गौरतलब है दिनहाटा सीट पर 30 अक्टूबर को विधानसभा उपचुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे।

Web Stories
 
चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान सुबह खाली पेट मेथी की चाय पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां विंटर ब्लूज से राहत पाने के लिए करें ये योगासन डायबिटीज के मरीजों को क्या नहीं खाना चाहिए?