Home » पश्चिम बंगाल » दिन दहाड़े बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से साढ़े 7 लाख रुपए की लूट, बदमाशों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल संचालक अस्पताल में भर्ती

दिन दहाड़े बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से साढ़े 7 लाख रुपए की लूट, बदमाशों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल संचालक अस्पताल में भर्ती

कूचबिहार । दोपहर के समय हुई दुस्साहसिक लूट की घटना से कूचबिहार में सनसनी फैल गयी। कूचबिहार के ग्राम पंचायत क्षेत्र जीरनपुर में बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से बदमाशों ने साढ़े 7 लाख रुपये लूटकर भाग गये।. . .

कूचबिहार । दोपहर के समय हुई दुस्साहसिक लूट की घटना से कूचबिहार में सनसनी फैल गयी। कूचबिहार के ग्राम पंचायत क्षेत्र जीरनपुर में बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से बदमाशों ने साढ़े 7 लाख रुपये लूटकर भाग गये। ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक दिबाकर सरकार को बदमाशों ने बीयर की बोतल व लाठी डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे कूचबिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
ज्ञात हुआ है कि आज सुबह करीब 10 बजे बलरामपुर के कालीबाड़ी क्षेत्र निवासी दिबाकर सरकार अपनी बाइक से दीवानहाट स्थित अपने ग्राहक सेवा केंद्र पर जा रहा था। तभी कुछ बदमाश कोपामारी इलाके में एक कार में आए और उन पर पहले हमला किया, जब दिबाकर सरकार अपनी बाइक से गिर गया तो उसे बांस और बीयर की बोतल से खूब पीटा और उससे 7.5 लाख रुपये, मोबाइल, लैपटॉप लूट कर बदमाश भाग गए। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।