Home » देश » दिल्ली पुलिस ने चैतन्यानंद को आगरा के होटल से किया गिरफ्तार : ‘स्वीट गर्ल, तुम बहुत टैलेंटेड हो और तुम्हें दुबई ले..’, चैतन्यानंद ने छात्रा को दिया था ये ऑफर

दिल्ली पुलिस ने चैतन्यानंद को आगरा के होटल से किया गिरफ्तार : ‘स्वीट गर्ल, तुम बहुत टैलेंटेड हो और तुम्हें दुबई ले..’, चैतन्यानंद ने छात्रा को दिया था ये ऑफर

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी को देर रात आगरा से गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस ने आगरा स्थित होटल के कमरे में 15 मिनट तक आरोपी से पूछताछ की, इसके बाद पुलिस उसे अपने साथ. . .

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी को देर रात आगरा से गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस ने आगरा स्थित होटल के कमरे में 15 मिनट तक आरोपी से पूछताछ की, इसके बाद पुलिस उसे अपने साथ ले गई। पुलिस स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को दिल्ली लेकर पहुंच गई है।
दिल्ली पुलिस वसंतकुंज (नार्थ) थाने में स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती से पूछताछ कर रही है। स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति के तहत पीजीडीएम पाठ्यक्रम कर रही छात्राओं से कथित तौर पर छेड़छाड़ और जालसाजी का आरोप है।
जानकारी के अनुसार, आश्रम में 17 छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोपी मैनेजर चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी को दिल्ली पुलिस ने देर रात आगरा के ताजगंज इलाके के होटल से गिरफ्तार कर लिया। शनिवार शाम से वह होटल में रुका था। दिल्ली पुलिस ने होटल के कमरा नंबर 101 में रुके बाबा को पकड़ लिया। इसके बाद 15 मिनट तक आरोपी से कमरे में ही पूछताछ की, फिर पुलिस स्वामी को अपने साथ दिल्ली ले आई।

तीन खरब से अधिक की संपत्ति पर कब्जा करना चाहता था स्वामी

श्रृंगेरी मठ के वसंतकुंज स्थित आश्रम में 17 छात्राओं से छेड़छाड़ करने का आरोपी चैतन्यानंद उर्फ पार्थ सारथी मठ की तीन खरब से अधिक की संपत्ति पर कब्जा करना चाहता था। इसके लिए उसने पीठ के विश्वास को तोड़ा, ताकि वह इस संपत्ति पर कब्जा कर सके। पीठ ने आरोपी स्वामी चैतन्यानंद के खिलाफ वसंतकुंज (नार्थ) थाने में धोखाधड़ी, जालसाजी व फर्जी कागजात बनवाने आदि की प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि आश्रम में कुछ इमारतें कई कंपनियों को किराये पर दे रखी थी। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि इन इमारतों से प्रतिमाह करीब 60 लाख रुपये किराये आता था। आरोपी इस किराये को पीठ को नहीं दे रहा था।

महंगी गाड़ियों पर नंबर लगाने का मामला दर्ज

ये प्राथमिकी 23 जुलाई, 25 को दर्ज हुई थी। यानि छेड़छाड़ की प्राथमिकी दर्ज होने से पहले ये प्राथमिकी दर्ज हुई थी। आरोपी स्वामी के खिलाफ दूसरी प्राथमिकी छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और तीसरे महंगी गाड़ियों पर नंबर लगाने को दर्ज की गई है।
जांच में खुलासा
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच में चैतन्यानंद के नाम और उससे जुड़े ट्रस्ट के नाम पर 18 बैंक खाते, 28 फिक्स्ड डिपॉजिट की पहचान की है। इन खातों से कुल मिलाकर करीब 18 करोड़ रुपये मिले हैं। पुलिस ने इन बैंक खातों को सीज कर दिया है। इनमें ज्यादातर रकम श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट के जरिए जमा की गई थी।

लुकआउट सर्कुलर जारी

यौन शोषण का आरोपी बाबा चैतन्यानंद सरस्वती देश छोड़कर न भाग जाए, इसके लिए पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था। चैतन्यानंद की तलाश में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और बिहार में छापेमारी भी की थी, हालांकि शनिवार देर रात बाबा को आगरा से गिरफ्तार कर लिया है।

इंस्टीट्यूट का नाम बदला

शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने इंस्टीट्यूट का नाम श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट कर लिया था।

फर्जी कागजात बनवाने का आरोप

शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने पीठम से पीएचडी के लिए गांरटी राशि के लिए एफडी तैयार करने के लिए एक करोड़ रुपये के मांग की। उन पर कई सरकारी कागजात बनवाने का भी आरोप है।

बाबा पर छात्रा का आरोप, अश्लील हरकत के कारण आठ माह ही पढ़ पाई

वसंतकुंज इलाके में 17 छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की एक-एक करतूत सामने आ रही है। साल 2016 में एफआईआर करवाने वाली छात्रा ने प्राथमिकी में कहा था कि उसने संस्थान में आठ महीने बिताए, वो मेरी जिंदगी का सबसे खराब दौर था। उसके बाद उसने वहां पढ़ाई छोड़ दी थी।
संस्थान ज्वॉइन करते ही बाबा की हरकतें शुरू हो गई थीं। वह मुझे अश्लील मैसेज भेजने लगा था। आरोपी स्वामी उसे स्वीट गर्ल बुलाने लगा। प्राथमिकी में कहा गया कि आरोपी शाम को 6.30 बजे क्लास खत्म होने के बाद उसे अपने ऑफिस में बुलाता और परेशान करता।
वह कहता था-तुम बहुत टैलेंटेड हो और तुम्हे दुबई ले जाकर पढ़ाऊंगा। पढ़ाई का पूरा खर्च उठाऊंगा। मैं ये बिल्कुल नहीं चाहती थी, लेकिन उसका स्टाफ मुझ पर दबाव बनता रहता था। स्वामी ने मेरा मोबाइल फोन छीन लिया और मुझे हॉस्टल में अकेले रहने पर मजबूर किया।
उसे किसी से बात नहीं करने दी जाती थी। छात्रा के कमरे में लगे फोन पर रात में कॉल करता था। आरोपी रात में डिनर और अच्छे होटलों में रुकवाने की बातें करता था। छात्रा ने कहा था कि कई बार बाबा ने मुझे गलत तरीके से टच करने की कोशिश की।