Home » दिल्ली » दिल्ली ब्लास्ट : आतंकी मुजम्मिल की पत्नी निकली डॉ. शाहीन, सितंबर 2023 में एक मस्जिद में हुआ था निकाह

दिल्ली ब्लास्ट : आतंकी मुजम्मिल की पत्नी निकली डॉ. शाहीन, सितंबर 2023 में एक मस्जिद में हुआ था निकाह

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में लाल किला के पास हुए आतंकी ब्लास्ट को लेकर अब तक कई बड़े खुलासे हो चुके हैं। अब आतंकी मुजम्मिल को लेकर एक हैरान करने वाला सच उजागर हुआ है। दरअसल, दावा किया जा रहा. . .

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में लाल किला के पास हुए आतंकी ब्लास्ट को लेकर अब तक कई बड़े खुलासे हो चुके हैं। अब आतंकी मुजम्मिल को लेकर एक हैरान करने वाला सच उजागर हुआ है। दरअसल, दावा किया जा रहा है कि आतंकी डॉ. शाहीन मुजम्मिल अहमद गनई की गर्लफ्रेंड नहीं, बल्कि उसकी पत्नी है। मुजम्मिल ने कबूल किया है कि वे एक कपल थे और सितंबर 2023 में अल-फलाह यूनिवर्सिटी के पास एक मस्जिद में उनका निकाह हुआ था। शरिया कानून के मुताबिक, निकाह के लिए 5,000-6,000 रुपए के मेहर पर सहमति बनी थी।

अदील, उमर का जूनियर था

उमर और अदील पहले से एक-दूसरे को जानते थे, क्योंकि अदील, उमर का जूनियर था। मुजम्मिल, डॉ. शाहीन से प्यार करता था। मुजम्मिल की मुलाकात शाहीन से अल-फलाह यूनिवर्सिटी में ही हुई थी। मुजम्मिल और मुफ्ती इरफान की पहली मुलाकात जम्मू-कश्मीर में एक बुजुर्ग महिला का इलाज करने के दौरान एक घर में हुई थी। मुफ्ती इरफान आतंकी संगठन अंसार उल हिंद के एक आतंकी हाफिज त्रात्रे के साथ पहले से जुड़ा था।

पांचों ने श्रीगर में की थी बैठक

2021 में त्रात्रे के मुठभेड़ में मारे जाने पर मुजम्मिल ने 2021 में अंसार गजवत उल हिंद आतंकी संगठन ज्वॉइन कर लिया था। 2022 में यह आतंकी संगठन निष्क्रिय हो गया था। जिसके बाद पहली बार पांचों ने फरवरी 2022 में श्रीनगर में बैठक की थी। वहीं से इस डॉ. मॉड्यूल का पहला चैप्टर शुरू हुआ था।

मुजम्मिल का कबूलनामा

विस्फोटक तैयार था, बस इसकी बड़ी खेप जम्मू-कश्मीर पहुंचानी बाकी थी, इसके बाद वहां सुरक्षाबलों के खिलाफ इसका इस्तेमाल किया जाता, लेकिन इससे पहले हमारे तीन साथी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पकड़ लिए और इनके माध्यम से मुझ तक पुलिस पहुंचने से सारा प्लान फेल हो गया। कुछ इस तरह के राज उगले हैं। अल-फलाह विवि में आतंकी गतिविधियां संचालित करते पकड़े गए डॉ. मुजम्मिल ने।

Web Stories
 
रोजाना एक मुट्ठी अंकुरित मूंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां पथरी के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें? सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स ज्यादा प्रोसेस्ड फूड खाने से हो सकते हैं ये नुकसान ठंड से बचाव के लिए रोजाना पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स