Home » लेटेस्ट » दिल्ली ब्लास्ट में तीसरी कार ब्रेजा की एंट्री, अल-फलाह यूनिवर्सिटी में हुई ट्रेस, आतंकी उमर और मुजम्मिल ने की थी प्रयोग

दिल्ली ब्लास्ट में तीसरी कार ब्रेजा की एंट्री, अल-फलाह यूनिवर्सिटी में हुई ट्रेस, आतंकी उमर और मुजम्मिल ने की थी प्रयोग

नई दिल्ली। दिल्ली ब्लास्ट मामले में अब तीसरी कार शामिल होने की जानकारी मिली है। सुरक्षा बलों ने इसके लिए जांच शुरू कर दी है। सूत्रों ने बताया कि ब्रिजा कार को पुलिस तलाश रही है। I20 और इको स्पोर्ट्स. . .

नई दिल्ली। दिल्ली ब्लास्ट मामले में अब तीसरी कार शामिल होने की जानकारी मिली है। सुरक्षा बलों ने इसके लिए जांच शुरू कर दी है। सूत्रों ने बताया कि ब्रिजा कार को पुलिस तलाश रही है। I20 और इको स्पोर्ट्स कार के अलावा एक ब्रिजा कार की भी जानकारी मिली है। पुलिस ने फरीदाबाद में छापेमारी शुरू कर दी है। सूत्रों ने बताया कि कई घंटों बाद पुलिस ने कार को ट्रेस कर लिया है। कार फरीदाबाद के अल-फलाह यूनिवर्सिटी में बताई जा रही है।
दिल्ली में लाल किले के पास एक I20 कार में बड़ा धमाका हुआ। इसमें अब तक 13 लोगों की मौत हो गई। बाद में खुलासा हुआ कि आतंकी उमर के साथ एक लाल रंग की इको स्पोर्ट्स कार भी थी। पुलिस ने फरीदाबाद समेत पूरे एनसीआर में इसके लिए छापेमारी शुरू कर दी। 12 नवंबर की शाम को पुलिस ने फरीदाबाद के खण्डवाली में लाल कार को बरामद कर लिया। पिछले 12 घंटे से पुलिस और जांच एजेंसी कार की तलाशी ले रही हैं।

विस्फोट करने वाला डॉ. उमर उन नबी ही था

दिल्ली में लाल किले के पास आतंकी विस्फोट मामले में डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट आ गई है। इसमें पुष्टि हुई है कि विस्फोट करने वाला डॉ. उमर उन नबी ही था। दिल्ली पुलिस ने बताया कि विस्फोट के बाद, उसका पैर स्टीयरिंग व्हील और एक्सीलेटर के बीच फंस गया था। इसी को लेकर डीएनए सैंपल उसकी मां से मिलाया गया।
देश में आतंकी नेटवर्क को लेकर कार्रवाई 19 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में कार्रवाई शुरू की थी। कश्मीर के नौगाम इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के आपत्तिजनक पोस्टर मिले थे, जिसके बाद एक FIR दर्ज की गई। अगले दिन 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने आरिफ निसार, यासिर-उल-अशरफ और मकसूद को गिरफ्तार किया।

Web Stories
 
शहद में भीगे बादाम खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां बढ़ते वजन को कंट्रोल करने के लिए अपनाएं ये असरदार टिप्स रोजाना 30 मिनट इंटरवल वॉक करने से क्या होता है? किडनी स्टोन के इन लक्षणों को भूलकर भी न करें इग्नोर टीवी की बहू Anita Hassanandani की ग्लैमर अदाएं