नई दिल्ली: कोरोना के बाद अब डेंगू ने दिल्ली पर अपना कहर भरपाना शुरू कर कर दिया हैं। दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले ने लोगो की चिंता बढ़ा दी है। पिछले 3 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए डेंगू के 1000 से भी ज्यादा मामले प्रकाश में आ चुके हैं। इतनी ज्यादा संख्या में केस आने के कारण अस्पतालों में बेड की कमी दर्ज की जा रही है। एलएनजेपी अस्पताल के डायरेक्टर डॉ सुरेश के मुताबिक, हर रोज 100 से 150 मरीज बुखार के सामने आ रहे हैं, जिनमें से 45 फीसदी डेंगू के पॉजिटिव पाए जा रहे है। अस्पताल में तेजी से मरीज बढ़ रहे हैं, ऐसे में दिल्ली के रामलीला मैदान में डेंगू के मरीजों को शिफ्ट किया जा रहा है।
दिल्ली सरकार ने ‘10 हफ्ते, 10 दिन’ विज्ञापन के जरिए लोगो को जागरूक करने की भी कोशिश की थी लेकिन यह कोशिश अभी विफल दिखाई दे रही है। डेंगू के बढ़ते मामलों के बाद अब दिल्ली नगर निगम आज से महाअभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान के तहत हर वार्ड में दो से तीन बार फागिंग की जाएगी। घर – घर चेकिंग की जायेगी, ताकि डेंगू के मामले को रोका जा सके।
Comments are closed.