नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में एक सनसनीखेज मर्डर केस सामने आया है। यहां मां-बेटे ने मिलकर पिता की हत्या कर दी। दोनों हत्यारों ने शख्स की हत्या कर उसके शव के टुकड़े कर उसे फ्रीज में रख दिया था। खबरों के मुताबिक, नशे की गोली खिलाकर दोनों ने हत्या कर दी। मृतक का नाम अंजन दास है। सूत्रों के मुताबिक शख्स की हत्या पत्नी पूनम और बेटे दीपक ने की है।
सूत्रों ने बताया कि हत्यारे ने शव के टुकड़े करके अलग-अलग जगहों पर उसे फेंका था। शव खराब न हो, इसलिए उसे फ्रिज में रखा गया था। कुछ दिन पहले ही दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड की खबर से दिल्ली दहल गई थी। अब ये नई घटना भी दहलाने वाली है। बताया जा रहा है कि मां और बेटे पिता की हरकतों से परेशान थे। खबरों के मुताबिक मृतक अंजन के दूसरी औरतों से संबंध थे जिससे परिवार परेशान था। मृतक की शराब की लत से भी मां-बेटे परेशान थे।
श्रद्धा हत्याकांड जैसी वारदात
बता दें कि मुंबई की श्रद्धा वॉल्कर आफताब के साथ दिल्ली के महरौली में एक फ्लैट में लिव इन में रह रही थी। आरोप है कि आफताब ने 18 मई को श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी। आफताब के मुताबिक, श्रद्धा और उसके बीच विवाद हुआ, जिसके बाद उसने श्रद्धा की हत्या कर दी।आफताब ने इसके बाद श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए और उन टुकड़ों को फ्रिज में स्टोर करके रखा था। फिर रोज घर से बाहर निकल जाता और अलग अलग इलाकों में एक टुकड़ा फेंक आता था।