नई दिल्ली। मेडिकल कॉलेजों की जांच से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) ने बहुत बड़ा एक्शन लिया है। जांच एजेंसी ने एक साथ 10 राज्यों के 15 ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा कि ईडी ने ये एक्शन मेडिकल कॉलेजों से जुड़े रिश्वतखोरी के मामले में लिया है। ये छापेमारी देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में की गई है। अकेले राजधानी में ही 15 ठिकानों पर छापा मारा गया है।
ये कार्रवाई सीबीआई की एफआईआर के आधार पर की गई है। दरअसल, सीबीआई की FIR में आरोप है कि नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के अफसरों को मोटी रिश्वत दी गई थी, जिसके बदले में उनसे मेडिकल कॉलेजों की जांच से जुड़ी सीक्रेट जानकारी लीक करने की डील की गई।
Post Views: 4