Home » दिल्ली » दिल्ली सीएम केजरीवाल को मिली जान से मारने की धमकी, कॉल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली सीएम केजरीवाल को मिली जान से मारने की धमकी, कॉल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार को जान से मारने की धमकी मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार देर रात 12 बजे कॉल करके ये धमकी दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने छानबीन शुरू की।. . .

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार को जान से मारने की धमकी मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार देर रात 12 बजे कॉल करके ये धमकी दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने छानबीन शुरू की। कुछ समय बाद ही आरोपी का पता लगा लिया गया।
पुलिस ने बताया कि कॉल करने वाले की पहचान 38 साल के जय प्रकाश नाम के व्यक्ति के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से पीड़ित है। हालांकि, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम