कोलकाता । पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा की धूम है और लगातार पूजा पंडालों का उद्घाटन हो रहा है, लेकिन उत्तर कोलकाता के पाथुरिया घाट स्थित वार्ड नंबर 24 में दुर्गा पूजा पंडाल के उद्घाटन के अवसर पर टीएमसी के विधायक विवेक गुप्ता और तृणमूल कांग्रेस के नेता और पूर्व विधायक स्मिता बक्शी के पति संजय बक्शी आपस में भिड़ गये। तृणमूल कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बनर्जी की उपस्थिति में तृणमूल कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता आपस में धक्का-मुक्की करते हुए दिखे। इसे लेकर कोलकाता के राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा है।
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस की पार्षद एलोरा साहा की वार्ड में दुर्गा पूजा का उद्घाटन करने सांसद सुदीप बनर्जी पहुंचे थे। उनके साथ ही तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय विधायक विधायक विवेक गुप्ता और संजय बक्शी भी थे।
पूजा उद्घाटन पर भिड़े विवेक गुप्ता और संजय बक्शी
उत्तर कोलकाता के तृणमूल सांसद (टीएमसी) सुदीप बंद्योपाध्याय दुर्गा पूजा पंडाल के उद्घाटन के लिए रिबन के सामने कैंची लेकर खड़े थे। उनके ठीक बगल में जोड़ासांकू के तृणमूल विधायक विवेक गुप्ता खड़े थे। वहीं, विवेक गुप्ता की तरफ पूर्व विधायक स्मिता बख्शी के पति और लंबे समय से तृणमूल नेता रहे संजय बख्शी थे, लेकिन रिबन काटने से ठीक पहले विवेक गुप्ता और संजय बक्शी के बीच धक्का मुक्की की तस्वीर वीडियो में देखी जा सकती है। एक फुटेज में सुदीप बनर्जी कैंची लेकर रुकते हुए नजर आ रहे हैं, तभी विवेक गुप्ता संजय बख्शी को धक्का देते दिखाई देते हैं। संजय बक्शी फिर विधायक को कोहनी से धक्का दे रहे हैं।सुदीप टेप के सामने से कैंची निकालकर दोनों को रोकने की कोशिश करते हैं। हालांकि बाद में सब कुछ सुलझ जाता है। सांसद ने पूजा का उद्घाटन किया। यह घटना चतुर्थी की शाम पथुरियाघाट में हुई.
इस बारे में तृणमूल कांग्रेस नेताओं से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। बता दें कि 2021 के विधानसभा चुनाव में पूर्व विधायक स्मिता बक्शी को टिकट देने की बजाय ममता बनर्जी ने विवेक गुप्ता को टिकट दिया था और विवेक गुप्ता चुनाव जीत गए हैं।कई लोगों के अनुसार, इसे लेकर विवेक गुप्ता और बक्शी परिवार में आपसी रंजिश है। उनका गुस्सा पूजा के उद्घाटन की चौखट में जगह पाने को लेकर नजर आया ।
Comments are closed.