बानरहाट। दुर्गा पूजा से ठीक पहले करम पूजा के दिन बानरहाट का तोतापाड़ा चाय बागान बंद हो गया। गुरुवार को तोतापाड़ा चाय बागान में इसे लेकर गेट मीटिंग हुई। गेट मीटिंग में चाय बागान कर्मचारियों सहित ट्रेड यूनियन के नेता शामिल हुए। मालूम हो कि बागान के कर्मचारी 20 फीसदी बोनस की मांग कर रहे हैं। बागान प्रबंधन श्रमिकों की इस मांग को मानने से इंकार कर दिया और बागान छोड़कर चले गए। बागान बंद होने से स्थायी और अस्थायी लगभग 1,100 श्रमिक दुर्गा पूजा से ठीक पहले बेरोजगार हो गए है।
Comments are closed.